आयुर्वेदिक फॉर्मेसी में कैरियर  - आज कल बहुत से आयुर्वेदिक तथा हर्बल दवा बनाने वाली देशी और विदेशी कम्पनियाँ आगे आ रही है। वास्तव में पूरी दुनिया में आयुर्वेदिक हर्बल दवाओ तथा योगा का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लगातार दो वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है जिसमे विश्व की लगभग 300 देशो ने भाग लिया इस तरह पुरे विश्व में आयुर्वेदिक चिकित्सक, फार्मेसिस्ट तथा दवाओ की बिक्री में कई गुनो की बढ़ोत्तरी हुई है। अकेले पतंजलि हरिद्वार भारत के उत्पादों का दो वर्षो में लगभग 10 गुने की बिक्री बढ़ गयी है। तथा अच्छा खासा बाजार भी मिल रहा है। इसलिए भारत सरकार भी इसके विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। इससे हमारे देश में विदेशी मुद्रा का भण्डार बढ़ेगा। चुकि इस क्षेत्र में दक्ष लोगो की सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में भारी कमी है। इसलिए सरकार अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार के कोर्स जैसे - आयुर्वेद फार्मेसिस्ट, नर्स चिकित्सक का कोर्स एवं दवाओ के बनाने एवं उसके वितरण का कार्य कर रही है।